तंबाकू पर चालान काटने पर पंडा समाज के अध्यक्ष भड़के

मिर्जापुर। मां विंध्यवासिनी मंदिर परिसर में तंबाकू खाने पर चालान काटने पर पुलिस के सामने विंध्य पंडा समाज के कार्यवाहक अध्यक्ष और कर्मचारियों में बहस हो गई। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वारयल हो रहा है।
जिलाधिकारी के निर्देश पर विंध्य काॅरिडोर में गुटखा, पान, तंबाकू खाकर पहुंचने वालों पर कार्रवाई के लिए तंबाकू नियंत्रण विभाग के कर्मचारी पहुंचे थे। काॅरिडोर में पान, तंबाकू खाकर पहुंचने वाले पंडाे व अन्य लोगों को रोककर कर्मचारी चालान काट रहे थे
इस दौरान पंडा समाज के कार्यवाहक अध्यक्ष अवनीश मिश्रा पहुंचे और कर्मचारियों पर भड़क गए। तंबाकू नियंत्रण विभाग के कर्मचारियाें से उनकी खूब बहस हुई। उन्होंने कहा कि पहले कॉरिडोर के बाहर खुलीं तंबाकू, गुटखा की दुकानें बंद कराएं। बहस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

0/Post a Comment/Comments

Stay Conneted

Stay Here