कार और ट्रक के टक्कर में चार घायल
कछवा मिर्जामुराद थाना अंतर्गत कछवा रोड स्थित हाइवे के पुल के उपर कार और ट्रक के टक्कर में चार लोग घायल हो गए l सभी घायलों में दो को हाइवे की आपातकालीन सेवा 1033 एंबुलेंस कछवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले आई l जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने दोनों की स्थिति की गंभीरता को देखते हुए ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर किया गया। शनिवार सुबह लगभग 10 बजे कछवा रोड हाइवे के ओवर ब्रिज पर प्रयागराज से वाराणसी जाते समय सामने से आ रही ट्रक से जोरदार भिड़ंत हो गई l जिसमें कार चालक सहित चार 25 वर्षीय विनय यादव , 23 वर्षीय अमन यादव पुत्र विजय शंकर यादव, निवासी झूंसी प्रयागराज तथा चालक 26 वर्षीय फैजल, 26 वर्षीय अरबाज पुत्र मोहम्मद असलम निवासी हंण्डिया प्रयागराज गंभीर रुप से घायल हो गए l घायलों में विनय यादव और अरबाज को 1033 एंबुलेंस कछवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लाया आई l जहां से गंभीर रुप से घायलों को ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया गया।
एक टिप्पणी भेजें