एटा- जिलाधिकारी के निर्देशन में अवैध खनन के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत तहसीलदार नीरज कुमार वार्ष्णेय ने ग्राम हंसपुर में अवैध खनन करते हुए एक लोडर एवं एक ट्रैक्टर मय ट्रोली पकड़कर चौकी जरानी थाना सकरौली में अग्रिम कार्यवाही हेतु सुपुर्द करा गया एवं ग्राम नगला मोती में अवैध खनन करते हुए एक जेसीबी एवं 2 ट्रैक्टर-ट्रोली पकड़कर थाना आवागढ़ में अग्रिम कार्रवाई हेतु सुपुर्द करा गया है।अवैध खनन पर आज मध्य रात्रि करीब 1 बजे की छापेमारी। इस छापेमार कार्यवाही में मिट्टी का अवैध खनन करते हुए कुल 5 वाहन पकड़ कर पुलिस के सुपुर्द किये।
एक टिप्पणी भेजें