मिर्जापुर। श्रीविंध्य पंडा समाज की व्यवस्थापिका समिति का चुनाव जल्द कराया जाएगा। बृहस्पतिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में डीएम की अध्यक्ष में श्रीविंध्य पंडा समाज की कार्यकारिणी और व्यवस्थापिका विकास समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया।
पिछले कई साल से पंडा समाज चुनाव कराने की मांग कर रहा था। इसको देखते हुए विंध्य विकास परिषद की अध्यक्ष व जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन की अध्यक्षता में चुनाव कराने का फैसला हुआ। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि चुनाव श्रीविंध्य पंडा समाज की नियमावली और 1983 में बनी पंडा समाज की सूची के आधार पर कराया जाएगा।
इसके लिए नगर मजिस्ट्रेट से कहा गया कि विंध्य विकास परिषद और श्री विंध्य पंडा समाज की नियमावली के अनुसार साधारण सभा के सदस्यों व उनके आश्रितों को परिचयपत्र व उप परिचय पत्र जारी करें। इसके लिए उन्हें दो सप्ताह का समय दिया गया है। पंडा समाज के अध्यक्ष पंकज द्विवेदी ने इस काम के लिए 1983 के चुनाव की सूची और रजिस्टर उपलब्ध कराने की सहमति दी। यह भी निर्णय लिया गया की विंध्य विकास परिषद की बैठक हर महीने विंध्याचल क्षेत्र में आयोजित की जाएगी।
साथ ही सभी स्थानीय निवासियों को वाहन पास और मंदिरों में विग्रहों की प्राण प्रतिष्ठा कराने पर चर्चा की गई। इसके लिए पूर्व से बनी समिति के साथ नगर मजिस्ट्रेट व विंध्य विकास परिषद के सचिव और सीओ सिटी को तत्काल कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया।
एक टिप्पणी भेजें