विजय बहादुर पनकी और राजकुमार हरदुआगंज के परियोजना प्रमुख बने


उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम में कार्यरत 9 अभियंताओं को प्रोन्नत कर उन्हें दूसरी परियोजनाओं में स्थानांतरित किया है। अनपरा से विजय बहादुर को पनकी और राजकुमार को हरदुआगंज का परियोजना प्रमुख बनाया गया है।
प्रबंध निदेशक की ओर से जारी आदेश के अनुसार मुख्य अभियंता स्तर -1 के पद पर इं. आरएन श्रीवास्तव, मुख्य अभियंता स्तर-2 के पद पर इं. बीपी अग्रवाल, इं. अनीश कपूर, इं. प्रशांत त्रिपाठी, अधीक्षण अभियंता के पद पर इं. संदीप कुमार रजक, इं. आशीष कुमार कुरील तथा इं. सूर्य प्रकाश पदोन्नत किए गए हैं।
अनपरा अ तापीय परियोजना में अधीक्षण अभियंता के पद पर कार्यरत इं. प्रशांत त्रिपाठी को पदोन्नति कर अनपरा द तापीय परियोजना महाप्रबंधक और अधिशाषी अभियंता के पद पर कार्यरत इं. संदीप कुमार रजक को पदोन्नति कर अधीक्षण अभियंता- चतुर्थ अ तापीय परियोजना बनाया गया है।
पनकी तापीय परियोजना पर कार्यरत इं. जीके मिश्रा, मुख्य अभियंता स्तर -1 के सेवानिवृत्त होने के बाद महाप्रबंधक द तापीय परियोजना अनपरा इं. विजय बहादुर को पनकी का परियोजना प्रमुख और महाप्रबंधक ब तापीय परियोजना ओबरा इं. राजकुमार गुप्ता को हरदुआगंज के परियोजना प्रमुख की नई जिम्मेदारी दी गई है।
पदोन्नति पर अनपरा तापीय परियोजना के अधिकारियों ने सभी पुष्प गुच्छ देकर बधाई दी। इस दौरान अधीक्षण अभियंता इं. चंद विजय, इं. वीके सिंह, इं. प्रमोद कुमार, इं. अजय अग्रवाल, इं. एसके रजक, अधिशासी अभियंता इं. मनोज यादव, इं. अदालत वर्मा आदि मौजूद रहे।

0/Post a Comment/Comments

Stay Conneted

Stay Here