साहब, नाली और सड़क धंसने से हो रहे हादसे

मिर्जापुर। पथरहिया स्थित विकास भवन के सभागार में मंगलवार को सीडीओ विशाल कुमार की अध्यक्षता में किसान दिवस का आयोजन किया गया। इसमें किसानों ने बिजली, पानी, खाद और सड़क समेत अन्य समस्याएं उठाईं। इस पर सीडीओ ने उन्हें समस्याओं का जल्द समाधान कराने का आश्वासन दिया।
भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष कंचन सिंह फौजी ने अहरौरा बांध के गरई प्रणाली के सुलिश का फाटक का निर्माण पर चर्चा करते हुए बताया कि एक फाटक का निर्माण हो चुका है लेकिन अभी तक दूसरा फाटक नहीं बना है जिसे अतिशीघ्र बनाया जाए। जिलाध्यक्ष ने जमुई में रेलवे अंडर पुल के नीचे और नकहरा (भग्गल की मड़ई) अंडरपास में पानी भरने की समस्या बताई। कहा तहसील मुख्यालय और ढाब क्षेत्र के गावों में जाने का मुख्य मार्ग है। पानी भरने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। किसान अरुण कुमार सिंह ने लालगंज से कलवारी संपर्क मार्ग का मुद्दा उठाया। कहा कि लालगंज ओवर ब्रिज के पास बनी नाली और सड़क धंस गई है। इससे आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं।
भाकियू के प्रदेश अध्यक्ष प्रह्लाद सिंह ने मुगलसराय राजवाहा में शर्मा रोड बड़भुईली पुल के नीचे दीवार बनाने की मांग की। ताकि भाईपुर फीडर को पंसाल से पानी मिल सके। इस दौरान उप कृषि निदेशक विकेश कुमार पटेल, जिला कृषि अधिकारी डॉ. अवधेश कुमार यादव, एआर कोऑपरेटिव अमित कुमार पांडेय, बीडीओ सिटी मुनीश कुमार सिंह, डॉ. रक्षिता सिंह आदि थीं

0/Post a Comment/Comments

Stay Conneted

Stay Here