रात में जर्जर मकान गिरने से मलबे में दबकर वृद्धा की मौत

मिर्जापुर। नगर के बेलतर मोहल्ले में मंगलवार की रात जर्जर मकान भरभरा कर गिर गया। इससे मकान के अंदर सो रहीं नन्ही अग्रवाल (80) दब गईं।
हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। हादसे की जानकारी पाकर पहुंची पुलिस ने डेढ़ घंटे बाद जेसीबी से मलबा हटाकर वृद्धा को निकाला, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।
कटरा कोतवाली क्षेत्र के बेलतर मोहल्ले में पंजाब नेशनल बैंक के बगल में टिन शेड के मकान में नन्ही अग्रवाल (80) लंबे समय से अकेले रह रही थीं। उनकी शादी नहीं हुई थी
दो साल पहले बीमार होने पर पुलिस ने उनके इलाज और खाने-पीने का प्रबंध किया था। मंगलवार की रात को करीब 11:30 बजे जर्जर मकान भरभरा कर गिर गया। मकान गिरने की आवाज सुनकर पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी। कुछ देर बाद कटरा कोतवाल अजीत सिंह पहुंचे। इसके बाद पुलिस ने जेसीबी बुलाकर मलबे को हटवाया, तब तक वृद्धा की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने शव को बाहर निकाला। आसपास के लाेगों से पूछताछ करने के बाद सतना में रहने वाली उनकी बहन को सूचना दी गई।
कटरा कोतवाल ने बताया कि रात 11:30 बजे मकान गिरने की सूचना मिली थी। जेसीबी से मलबा हटवाकर वृद्धा के शव को निकला गया है। वृद्धा घर में अकेली रहती थीं। उनकी बहन को हादसे की सूचना दी गई है। परिजनों के आने पर पोस्टमार्टम कराया जाएगा।

0/Post a Comment/Comments

Stay Conneted

Stay Here