हृदयगति रुकने से सिंचाई कर्मी की मौत
मिर्जापुर। देहात कोतवाली क्षेत्र के सिंचाई विभाग कालोनी में मंगलवार की सुबह एक सिंचाई कर्मी की मौत हो गई। बिहार के पूर्वी चंपारण निवासी 59 वर्षीय हरेंद्र प्रसाद सिंचाई कर्मी थे। वह अपने आवास पर रहते थे। मंगलवार की सुबह ह्रदयगति रुकने से कर्मी की मौत हो गई। परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। देहात कोतवाल सदानंद सिंह ने बताया कि सिंचाईकर्मी की ह्रदयगति रुकने से मौत हुई है। सरकारी कर्मचारी हैं। इसलिए पोस्टमार्टम कराया गया है।
एक टिप्पणी भेजें