सभापति दिनेश कुमार गोयल ने कहा कि बिल बकाया होने पर गरीबों को परेशान न किया जाए। साथ ही हर हाल में निर्धारित अवधि में ट्रांसफाॅर्मर बदले जाएं। साथ ही टोल फ्री नंबर 1912 पर आने वाली शिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता पर करें।
जिला पंचायत सभागार में आयोजित बैठक में समिति ने 17 बिंदुओं पर समीक्षा की। ट्रांसफॉर्मर की मरम्मत, जिले में औसत विद्युत आपूर्ति, लोड के अनुरूप ट्रांसफार्मर की उनलब्धता और उसके रखरखाव की व्यवस्था, टोल फ्री नंबर 1912 पर प्राप्त शिकायतों के निस्तारण के बारे में जानकारी ली। सभापति ने कहा कहा कि उपकेंद्रों पर अधिकारियों और लाइनमैन के नाम व मोबाइल नंबर के साथ सूची चस्पा कराएं।
बैठक के दौरान समिति ने 17 बिंदुओं पर समीक्षा की। साथ ही बकाए की स्थिति, भुगतान व विद्युत आपूर्ति की जानकारी ली। कहा कि आडिट आपत्तियों पर विशेष ध्यान दिया जाए।
सभापति ने कहा कि बिजली आपूर्ति निर्धारित रोस्टर के अनुसार होनी चाहिए है। ऐसी व्यवस्था करें कि ट्रिपिंग कम से कम हो। उन्होंने ट्रांसफाॅर्मर की उपलब्धता, उपकेंद्रों की व्यवस्था की भी समीक्षा की। कहा कि कम से कम होनी चाहिए। इसके प्रति सरकार गंभीर है।
इसके पहले जिला पंचायत कार्यालय परिसर में सभापति को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन, पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा और नगर विधायक रत्नाकर मिश्र ने पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया।
बैठक में विद्युत व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए विचार विमर्श किया गया। संचालन सिटी मजिस्ट्रेट विनीत उपाध्याय ने किया।
एक टिप्पणी भेजें