खराब मौसम में बच्चों को बाहर न खेलने देंं

मिर्जापुर। वज्रपात और आंधी से बचाव के लिए जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने एडवाइजरी जारी की है। कहा गया है कि खराब मौसम में बच्चों को बाहर न खेलने दें।
एडीएम अजय सिंह ने बताया कि आंधी तूफान एवं खराब मौसम में बिजली गिरने व वज्रपात की घटनाएं घटित होने की संभावनाएं काफी बढ़ जाती हैं। जिससे जनहानि, पशु हानि व मकान क्षति तथा व्यक्ति के घायल होने की घटनाए होती हैं। कहा गया कि ऐसे समय में पक्के मकान की शरण में चले जाएं l खिड़की, दरवाजे व बरामदे से दूर रहे l पेड़, मोबाइल टावर, बिजली के खंभों, कच्चे मकान, तालाब, जलाशय से दूरी बना कर रखें l साथ ही लोहे की खिड़की, दरवाजे व हैंडपंप आदि को न छुएं। यदि खुले खेत में फंस गए हैं तो दोनों कानों को बंद कर पैरों को सटा लें और उकड़ू बैठ जाएं

0/Post a Comment/Comments

Stay Conneted

Stay Here