मैनपुरी - राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तीकरण, जनपद के प्रभारी मंत्री नरेन्द्र कश्यप ने कलेक्ट्रेट सभागार परिसर में वन महोत्सव सप्ताह के अवसर पर ’’एक पेड़ मां के नाम’’ कार्यक्रम के तहत पौधारोपण करते हुये कहा कि घटते वन क्षेत्रों के दुष्परिणाम हम सबके सामने हैं, पेड़ों की कम संख्या के कारण पर्यावरण में असंतुलन पैदा हो रहा है, तापमान तेजी से बढ़ा है, बरसात का लगातार कम होना, हम सबके लिए चिंता का विषय है यदि इस ओर अभी से ध्यान नहीं दिया गया तो भविष्य में हमारे सामने भयावह परिणाम होंगे, पेड़ों की कम संख्या के फलस्वरुप वातावरण में ऑक्सीजन का लेवल घटेगा, जो मानव जीवन के लिए बेहद खतरनाक साबित होगा। उन्होने कहा कि मिट्टी की उर्वरा शक्ति को बढ़ाने, पर्यावरण को संतुलित करने, आगे आने वाली पीढ़ी को बेहतर पर्यावरण, शुद्ध ऑक्सीजन की उपलब्धता सुनिश्चित कराने, घटते जल स्तर को रोकने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को वृक्ष रोपित कर उनकी देखभाल करनी होगी, सभी जनपदवासी वृक्षारोपण जन आंदोलन-2025 में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें और पर्यावरण को बचाने, भावी पीढ़ी को पर्यावरणीय संकटों से बचाने के लिए पौधा रोपण कर उनकी देखभाल करें।
उक्त कार्यक्रम में जिलाधिकारी अंजनी कुमार सिंह न गुलमोहर, पुलिस अधीक्षक गणेश प्रसाद शाहा ने आम, मुख्य विकास अधिकारी नेहा बंधु, प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी संजय कुमार मल्ल ने अमरूद का पौधारोपण किया। इस दौरान अपर जिलाधिकारी श्यामलता आंनद, उपायुक्त मनरेगा श्वेतांक पाण्डेय, उप क्षेत्रीय वनाधिकारी राजीव दीक्षित आदि उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें