सील की गई दुकानों से उर्वरक के लिए गए नमूने

हलिया। क्षेत्र के देवरी स्थित खाद की दो दुकानों को अधिक रेट में खाद बिक्री करने की शिकायत पर छापामारी के दौरान पिछले सप्ताह सील की कार्यवाही के बाद गुरूवार को जिला कृषि अधिकारी अवधेश कुमार यादव मौके पर पहुंच कर खाद का नमूना लिए। उन्होंने उर्वरक की बिक्री के लिए एक कर्मचारी को भी साथ में लाए थे। देवरी बाजार स्थित ज्ञानचंद खाद भंडार एवं निरंजन मोबाइल खाद भंडार को पिछले सप्ताह सील कर दिया गया था। जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि गोदाम में रखे खाद का नमूना लिया गया। एक कर्मचारी को मौके पर बैठाकर 1350 रुपए की दर पर गोदाम में रखी हुई खाद को किसानों में वितरीत कराया गया।

0/Post a Comment/Comments

Stay Conneted

Stay Here