विवाद सुलझाने पहुंचे पीआरवीकर्मियों से अभद्रता, की हाथापाई

कोन थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत कुड़वा के टोला गोबरदहा में विवाद की सूचना पर पहुंचे पीआरवीकर्मियों से मनबढ़ ने अभद्रता की। हाथापाई का भी आरोप है। सूचना पर थाने की पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है
घटना मंगलवार रात की है। गोबरदहा निवासी प्रमोद चेरो अपनी पत्नी को पीट रहा था। इसी दौरान रास्ते से गुजर रहे पीआरवी के बाइक दस्ते को देखते ही उसके भाई ने रोक कर झगड़ा शांत कराने को कहा। पुलिस रुक कर पति-पत्नी के बीच झगड़ा सुलझाने लगी।
आरोप है कि पुलिस को देखते ही प्रमोद भड़क गया और गाली-गलौज करने लगा। पुलिसकर्मियों से अभद्रता करते हुए हाथापाई भी की। सूचना पीआरवी टीम ने कोन थाने पर दी। सूचना पर तत्काल कोन पुलिस मौके पर पहुंची।
इस संबंध में कोन थाने के प्रभारी संजीव सिंह ने बताया कि आरोपी नशे में धुत था। उसकी तलाश की जा रही है। नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

0/Post a Comment/Comments

Stay Conneted

Stay Here