सृष्टि राज को मिला डॉ. प्रतीक मिश्र विशेष सम्मान
मिर्जापुर दर्पण में बचपन व बहादुर कुकू बाल साहित्य की लेखिका सृष्टि राज को भारतीय बाल कल्याण संस्थान,कानपुर के 64 वें बाल साहित्य सम्मान समारोह- २०२५ में डॉ. प्रतीक मिश्र विशेष सम्मान सम्मानित किया गया। जनपद के एक निजी महाविद्यालय की बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा सृष्टि राज को यह सम्मान उनके बाल साहित्य की रचित दो पुस्तकें दर्पण में बचपन और बहादुर कुकू के लिए प्रदान किया गया है। साहित्यकार आनंद अमित आनंद की पुत्री सृष्टि आकाशवाणी वाराणसी, टीवी आदि पर अपनी कविताएं प्रस्तुत कर चुकी हैं। 2024 में कानपुर और श्रीनाथद्वारा राजस्थान में भी बाल साहित्य के लिए सम्मानित व पुरस्कृत किया जा चुका हैं।
एक टिप्पणी भेजें