तेज धूप से 24 घंटे में दो डिग्री बढ़ा तापमान


बुधवार को अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। एक दिन पहले मंगलवार को अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया था।
बुधवार को सुबह आसमान में बादल छाए रहे। कुछ स्थानों पर बूंदाबादी व दोपहर बाद आसमान से पानी की जगह बरस रहे धूप से लोग परेशान रहे।
एक दिन पहले जहां बारिश के चलते सड़कों पर नमीं थी वहीं दुसरे दिन धूल उड़ने लगा। मौसम की बेरुखी को लेकर लोगों की चिंता बढ़ने लगी है। किसान फसलों को लेकर चिंतित नजर आ रहे हैं।
ग्रामीण कृषि मौसम सेवा भू-भौतिकी विभाग बीएचयू वाराणसी के मौसम वैज्ञानिक शिवमंगल सिंह ने आने वाले दिनों में आसमान में बादल छाए रहने की संभावना है। वहीं, कई क्षेत्रों में गरज-चमक के साथ मध्यम से भारी बारिश की संभावना है।

0/Post a Comment/Comments

Stay Conneted

Stay Here