मैनपुरी - पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री उ.प्र. शासन जयवीर सिंह 02 दिवसीय दौरे पर जनपद भ्रमण पर पधार रहे हैं, मंत्री जी दि. 04 जुलाई को सायं 06 बजे टी.पी. गार्डन एंड होटल पर जिलाध्यक्ष ममता राजपूत की सुपुत्री के शुभ विवाह कार्यक्रम, सायं 06.35 बजे शगुन मैरिज होम पर श्यामवीर सिंह चौहान की सुपुत्री के शुभ विवाह कार्यक्रम, सायं 06.50 बजे रेड कार्पेट मैरिज होम पर अमरनाथ राठौर की सुपुत्री के शुभ विवाह में कार्यक्रम में सम्मिलित होने के पश्चात सायं 07 बजे निज आवास सिरसागंज के लिए प्रस्थान करेंगे।
पर्यटन मंत्री दि. 05 जुलाई को प्रातः 09.15 बजे ज्योति तिराहा पर वास्तुवर्स डिजाइन स्टूडियो का शुभारंभ करेंगे, प्रातः 09.45 बजे से पुलिस लाईन के सामने ट्राजिस्ट हॉस्टल में जन-समस्याएं सुनेंगे, अपरान्ह 01.15 बजे दीवानी गेट भोजपुरा में 07 हेवन ग्रॉसरी सुपर मार्केट का उद्घाटन करने के पश्चात अपरान्ह 01.30 बजे निज आवास सिरसागंज के लिए प्रस्थान करेंगे।
एक टिप्पणी भेजें