ग्रामीण स्टेडियम अहिलादपुर, करहल में किया औचक निरीक्षण -: मुख्य विकास अधिकारी

मैनपुरी - मुख्य विकास अधिकारी नेहा बंधु ने ग्रामीण स्टेडियम अहिलादपुर, करहल के औचक निरीक्षण के दौरान जानकारी करने पर कार्यदायी संस्था के सहायक अभियंता ने बताया कि उक्त परियोजना की स्वीकृत लागत रू. 8.1496 करोड़ है, जिसके सापेक्ष रू. 4.0748 करोड़ की धनराशि अबमुक्त हो चुकी है, अबमुक्त धनराशि के सापेक्ष अब तक रू. 03 करोड़ व्यय हो चुका है, सहायक अभियंता ने बताया कि उक्त परियोजना में मल्टी स्पोर्ट्स कोर्ट, बाउंड्रीवॉल, रनिंग-ट्रेक, सी.सी. इंटर-लॉकिंग, बैडमिंटन कोर्ट, टेबल टेनिस कोर्ट, गार्ड रूम एवं पंप लगाए जाने का कार्य प्रस्तावित है, उक्त परियोजना दिसंबर 25 तक पूर्ण करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, निरीक्षण के दौरान निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष कार्य की प्रगति धीमी पाये जाने पर असंतोष व्यक्त करते हुए कार्यदायी संस्था के अभियंता को निर्देशित किया कि कार्य निर्धारित समयावधि में गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराना सुनिश्चित करें।
             निरीक्षण के दौरान उपस्थित ग्राम वासियों द्वारा निर्माण कार्य में प्रयुक्त ईंट, सीमेंट आदि की गुणवत्ता पर असंतोष व्यक्त किया तथा ईंट एवं सीमेंट दोयम दर्जे की बताई गई, मौके पर रखी ईंट एवं सीमेंट का भी निरीक्षण किया जो प्रथम दृष्टतयः गुणवत्तापूर्ण नहीं प्रतीत हो रहा था, मौके पर सहायक अभियंता को निर्देशित करते हुए कहा कि उपरोक्त ईटों एवं सीमेंट को हटवाकर अवगत करायें, स्टेडियम निर्माण में अव्वल दर्जे की ईंट, सीमेंट एवं अन्य सामग्री का प्रयोग करें। निरीक्षण के समय चिनाई का कार्य भी गुणवत्तापूर्ण नहीं पाया गया, चिनाई में लगायी गयीं ईटों के बीच सही ढंग से सीमेंट, मसाला भी नहीं भरा गया, मौके पर उपस्थित जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी को जनपद स्तरीय तकनीकी समिति से परियोजना की तकनीकी जांच कराई जाने के निर्देश दिए। ग्रामीणों ने बताया कि स्टेडियम के पीछे शमशान घाट होने के कारण स्टेडियम की बाउंड्री बन जाने से शमशान घाट जाने का रास्ता बंद हो जाएगा, जिस पर उन्होंने सहायक अभियंता उ.प्र. आवास विकास परिषद को उप जिला अधिकारी करहल से समन्वय स्थापित कर नियम अनुसार कार्यवाही कराये जाने हेतु आदेशित किया।
              इस दौरान जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी, कार्यदायी संस्था के सहायक अभियंता, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि एवं ग्राम पंचायत सचिव आदि उपस्थित रहे।

0/Post a Comment/Comments

Stay Conneted

Stay Here