आरक्षी नागरिक पुलिस के 60244 पदों पर सीधी भर्ती-2023 के तहत चयनित अभ्यर्थियों को देश के गृहमंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को लखनऊ में नियुक्तिपत्र वितरित करेंगे। इसके लिए जिले से चयनित अभ्यर्थियों को एसएसपी सोमेन बर्मा ने एएसपी ऑपरेशन और सीओ सदर के नेतृत्व में आठ बसों से रवाना किया। भीषण गर्मी को देखते हुए बसों में पानी की बोतल, ग्लूकोन-डी और फर्स्ट एड किट की व्यवस्था की गई थी। इस दौरान एएसपी नगर नितेश सिंह और सीओ यातायात शिखा भारती मौजूद थीं।
पुलिस भर्ती में चयनित आरक्षी आठ बसों से लखनऊ रवाना
मिर्जापुर। उत्तर प्रदेश पुलिस की आरक्षी भर्ती में सफल जिले के अभ्यर्थी शनिवार को नियुक्तिपत्र लेने के लिए लखनऊ भेजे गए। एसएसपी ने पुलिस लाइन से आठ बसों से अभ्यर्थियों को रवाना किया
एक टिप्पणी भेजें