बाइक की टक्कर में मारपीट, पहुंचे नगर विधायक

मिर्जापुर। शहर कोतवाली क्षेत्र के संकटमोचन तरकापुर मोहल्ले के मार्ग पर शनिवार रात दो बाइक की टक्कर के बाद एक पक्ष के लड़कों ने दूसरे पक्ष के युवक की पिटाई कर दी। रास्ते से गुजर रहे नगर विधायक रत्नाकर मिश्रा ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई का निर्देश दिया। शनिवार रात कटरा कोतवाली क्षेत्र के गणेशगंज के युवक बाइक से जा रहे थे। संकट मोचन तरकापुर मोड़ के पास दूसरी बाइक से टक्कर हो गई। तरकापुर निवासी दूसरी बाइक सवार युवकों ने गणेशगंज के युवक की पिटाई कर दी। भीड़ देखकर रास्ते से गुजर रहे नगर विधायक रत्नाकर मिश्र मौके पर पहुंचे। उन्होंने शहर कोतवाल नीरज पाठक को कार्रवाई का निर्देश दिया। शहर कोतवाल नीरज पाठक ने बताया कि दो बाइक की टक्कर के बाद एक बाइक सवार ने दूसरे की पिटाई की। मारपीट में साहिल, साहबे आलम, इमरान निवासी तरकापुर पर मुकदमा दर्ज किया गया है।

0/Post a Comment/Comments

Stay Conneted

Stay Here