आज मिर्जापुर दिनांक 22, 6 2025 को जरगो जलाशय गरीब किसान समिति की बैठक ग्राम साभ बनइमिलिया
शारदा विश्वकर्मा के निवास पर संपन्न हुई जिसमें किसानों ने अपनी समस्या को रखा जलाशय के किसान भागेलु राम ने बताया कि आमीन साधुराम द्वारा₹10000 रुपया पत्ता के नाम पर लिया गया लेकिन पत्ता भी नहीं किया अब पैसा देने से इनकार कर रहा है वही किसान दशरथ ने बताया की हमारी जमीन कलेक्ट्री है जो लगभग 7 बीघा है जिसमें से लगभग तीन बीघा जमीन जलाशय के पानी से डूब जाता है इसका शिकायत सिंचाई विभाग मिर्जापुर में किया गया लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई इसी प्रकार गांव के अनेक लोगों ने अपने समस्या को रखा जिसमें समिति अध्यक्ष दौलत राम, बडेलाल पाल बुझारत पाल मोती पाल कन्हैयालाल पाल कृपा शंकर संकटा प्रसाद अशोक कुमार शारदा प्रसाद विश्वकर्मा आनंद पटेल सुरेंद्र कुमार लुक लुक दशरथ भारती नारायण भारती प्रेमनाथ एवं अनेक गांव के लोग उपस्थित थे
एक टिप्पणी भेजें