नगर भाजपा विधायक ने कहा- 21 दिन में नहीं पूरा हुआ काम तो अधिकारियों को इसी गड्ढे में ढक देंगे

मिर्जापुर। नगर के लालडिग्गी में अमृत योजना के तहत कई दिनों से खोदे गए गड्ढे से परेशान नागरिकों की शिकायत पर शनिवार को पहुंचे नगर के भाजपा विधायक रत्नाकर मिश्रा ने जिम्मेदार अधिकारियों की जमकर क्लास ली। उन्होंने कहा कि लोगों की रोजी रोटी प्रभावित हो रही है। लोग परेशान हैं। उन्होंने जलनिगम के अधिकारियों से कहा कि वे 21 दिनों के अंदर काम पूरा करें नहीं तो उनको ही इस गड्ढे में डाल कर ढंक दिया जाएगा।
अमृत योजना के तहत हो रहे काम में जल निगम काफी दिनों से गड्ढा बनाकर काम करा रहा है, लेकिन काम पूरा नहीं हो रहा है। इससे सड़क की पटरियां क्षतिग्रस्त हो रही हैं। कई लोगों ने इसकी शिकायत नगर विधायक रत्नाकर मिश्र से की तो वह शनिवार को दलबल के साथ मौके पर पहुंच गए। उन्होंने जलनिगम के अधिकारियों से कहा कि यदि किसी नागरिक का मकान गिर जाए तो वह क्या करेंगे। अधिकारियों ने कहा कि वह उसे बनवा देंगे। इस पर विधायक ने कहा कि यदि कोई आकस्मिक घटना किसी के साथ हो गई तो इस पर अधिकारी चुप हो गया। नगर विधायक ने कहा कि वे 21 दिनों के अंदर पूरा काम फाइनल करें। श्रमिकों की संख्या बढ़ाकर काम की गति को तेज करें। इस अवसर पर नगर पालिका के ईओ जी लाल व बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे।

0/Post a Comment/Comments

Stay Conneted

Stay Here