बलिया के बांसडीह रोड थाना के सरयां गांव में किराना दुकानदार की हत्या के तीसरे दिन भी गांव में तनाव व्याप्त है। गांव में सुरक्षा को लेकर पीएसी व पुलिस बल तैनात है। सोमवार को पुलिस ने दो बाल अपचारी सहित सात अभियुक्तों को पकड़ कर चालान कर दिया।
उनकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त राॅड तथा लकड़ी की दो लाठी बरामद की है। अन्य आठ आरोपियों की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है। दुकानदार राजेश साहनी का अंतिम संस्कार महावीर घाट पर रविवार की देर शाम किया गया, मुखाग्नि पुत्र रूपेश ने दी।
सरयां गांव हत्याकांड के आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए थाना प्रभारी अजय पाल दबिश देकर विकेश उर्फ विक्की बिंद, भुल्लु बिन्द, इन्द्रदेव बिंद, मंटु बिंद, विशाल बिंद व दो बाल अपचारी को सुराहाताल के पास से पकड़ा।
पूछताछ में बताया कि शनिवार की रात राजेश साहनी को लाठी डंडा व राॅड से मारे पीटे थे तथा जान मारने के नियत से चाकू से मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिये थे, घायल राजेश साहनी की इलाज के दौरान मृत्यु हो गयी थी। हत्याकांड में अधिकतर कम उम्र के लड़के शामिल है।
एक टिप्पणी भेजें