सोनभद्र के प्राइवेट अस्पताल में जच्चा-बच्चा की माैत के बाद पुलिस भी पहुंच गई। परिजनों ने आरोप लगाया कि महिला को खून की कमी थी। डाॅक्टरों के कहने पर हम खून का प्रबंध कर रहे थे इससे पहले उन लोगों ने महिला का ऑपरेशन कर दिया।
परिजन खून के इंतजाम में थे। इसी दौरान बिना जानकारी दिए चिकित्सकों ने उसका ऑपरेशन कर दिया। जिससे जच्चा और बच्चा दोनों की मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि अस्पतालकर्मियों ने जबरन शव को एंबुलेंस में रखवा दिया। अस्पताल में दुर्व्यवस्था का आरोप लगाते हुए परिजनों ने हंगामा कर दिया।
चिकित्सकों पर बिना खून मौके पर आए ऑपरेशन होने से जच्चा-बच्चा दोनों की मौत होना बताया गया। वहीं, परिजन लापरवाही के आरोपी चिकित्सक और प्रबंधन को मौके पर बुलाने की मांग करते हैं। हालांकि किसी ने उनसे मौके पर मुलाकत नहीं किया।पीड़ित लापरवाह चिकित्सकों पर कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे। सूचना पर लोढ़ी चौकी प्रभारी संजय सिंह, चौकी प्रभारी चुर्क सुनिल कुमार, डायल 112 पुलिस सहित अन्य पहुंच गये। घंटों के मानमनौवल के परिजनों ने पुलिस को शव सौंपा। चौकी प्रभारी संजय सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
एक टिप्पणी भेजें