पिकनिक मनाने गया युवक नदी में डूबा, दूसरे दिन मिली लाश; मातम में बदल गईं त्योहार की खुशियां

जोरकहू पिकनिक स्पॉट पर युवक शनिवार को पिकनिक मनाने गया था। नहाते वक्त उसका पैर फिसला और वह नदी में चला गया। दूसरे दिन गोताखोरों ने उसकी लाश निकाली तो परिजनों में कोहराम मच गया।

सोनभद्र के विंढमगंज थाना अंतर्गत कनहर नदी के जोरकहू पिकनिक स्पॉट में शनिवार को परिजनों के साथ पिकनिक मनाने गया एक युवक डूब गया था, जिसका दूसरे दिन रविवार की सुबह आठ बजे नदी में शव उतराया हुआ मिला। सुबह गोताखोर व स्थानीय लोगों की मदद से प्रशासन ने शव को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए दुद्धी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया। 
बताया जा रहा हैं कि आदर्श कुमार (27) पुत्र दिनेश कुमार, निवासी ग्राम जाबर, अपने परिवार और कुछ परिचितों के साथ शनिवार को दोपहर में जोरकहू पिकनिक मनाने गया था। वह नदी में नहाने के लिए उतरा, लेकिन देखते ही देखते वह गहरे पानी में चला गया। जब तक आसपास के लोग कुछ समझ पाते, वह डूबने लगा। लोगों ने उसे बचाने के लिए नदी में छलांग भी लगाई, लेकिन तब तक आदर्श लापता हो चुका था। पुलिस की मौजूदगी में युवक आदर्श को खोजने में जुट गए, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। इसके बाद पुलिस ने गोताखोरों को बुलाया।
गोताखोरों ने घंटों सर्च ऑपरेशन चलाया, लेकिन अंधेरा होने की वजह से देर रात तक युवक का शव बरामद नहीं हो सका था। रविवार की सुबह नदी में शव उतराया हुआ दिखा, जिसे बाहर निकाल लिया गया, थाना प्रभारी ने पंचनामा भरकर शव दुद्धी पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। 
परिजनों के मुताबिक, आदर्श इलाहाबाद में रहकर पढ़ाई कर रहा था और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था। होली की छुट्टियों में वह घर आया था और परिवार के साथ पिकनिक मनाने जोरकहू गया था। लेकिन वहां यह हादसा हो गया, जिससे परिवार की खुशियां मातम में बदल गईं। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, आदर्श की मौत की खबर से पूरे परिवार एवं गांव में मातम छा गया है। 

0/Post a Comment/Comments

Stay Conneted

Stay Here