आमने-सामने टक्कर में बाइक सवार जख्मी, रेफर

राजगढ़ थाना क्षेत्र के कोन भरूहवां गांव के पास मंगलवार की रात लगभग 11 बजे आमने-सामने दो बाइकों में टक्कर हो गई l वाकए में बाइक सवार एक युवक जख्मी हो गया। जबकि दूसरा बाइक सवार युवक बाल-बाल बच गया l दुर्घटना के बाद दूसरा बाइक सवार मौके से बाइक लेकर फरार हो गया। घायल को उसके मित्रों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ में भर्ती कराया गया।जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार करने के बाद जिला अस्पताल सोनभद्र रेफर कर दिया । करमा थाना क्षेत्र के जोगीनी गांव निवासी 35 वर्षीय पनफूल सिंह बाइक से राजगढ़ बाजार से वापस अपने घर जा रहा था।
राजगढ़- घोरावल संपर्क मार्ग पर कोन भरूहवा गांव के पास अचानक आए दूसरे बाइक से आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में सड़क पर गिरकर पनफूल सिंह घायल हो गए। पीछे से पहुंचे गांव के मित्रों ने उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के बाद हालत गंभीर देख उनको जिला अस्पताल सोनभद्र रेफर कर दिया गया 

0/Post a Comment/Comments

Stay Conneted

Stay Here