भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति सोनभद्र ग्राम इकाई सदस्य बुद्धि राम यादव के नेतृत्व में धरना जारी रहा यादव ने कहा कि जब तक चकबंदी की जांच नहीं होता है तब तक चकबंदी की कार्रवाई न किया जाए यादव ने अभी बताया कि हमारे जिला अध्यक्ष बिरजू कुशवाहा जिला सचिव संजय कुमार यादव माननीय सांसद छोटेलाल खरवार 18/072024 को पत्र दिया गया माननीय सांसद जी ने जिलाधिकारी महोदय को नियमानुसार जांच करने के लिए अखियां प्रेषित किया 18/07/2024 भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति सोनभद्र के जिला अध्यक्ष बिरजू कुशवाहा एवं जिला सचिव संजय कुमार यादव पत्र को लेकर जिला अधिकारी से मुलाकात किया
उसके बाद 21/07/2024 को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से गोरखपुर जाकर मुलाकात किया उसके बाद चकबंदी आयुक्त29/08/2024 मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य डाकपाल घोरावल से पत्रक रजिस्ट्री किया गया अभी तक उसे पर कोई जांच अखियां नहीं आया
सी ओ चकबंदी करता भुनेश्वर नाथ उपाध्याय को2/09/2024 जिला सचिव ने पत्र दिया उनको अवगत कराया की चकबंदी में भारी अनियमितताओं को जांच कर चकबंदी कराई जाए
जिला अध्यक्ष कुशवाहा ने राधिका देवी पटेल से जिला पंचायत अध्यक्ष सोनभद्र 6/02/2025 से मुलाकात किया कहा कि भैसवार गांव की चकबंदी जो चल रही है उसमें भारी अंतर है जो आपने चकबंदी अधिकारी को पत्र लिखा है की 1000 का सीमांकन हो चुका है यह सरासर झूठ है सभी जिला पंचायत अध्यक्ष ने कुशवाहा जी के पत्रक पर जिलाधिकारी महोदय को अवगत कराया की भैसवार गांव कीचकबंदी जांच कर कर आख्या प्रस्तुत करें लेकिन आज तक कोई जांच आख्या प्रस्तुत नहीं किया गया
भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति सोनभद्र जिला अध्यक्ष मिर्जापुर के जिला अध्यक्ष धर्मदेव उपाध्याय प्रमुख सचिव बजरंगी कुशवाहा18/2/2025 राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल से मिर्जापुर उनके आवास पर जाकर मुलाकात किया राज्य मंत्री ने जिलाधिकारी सोनभद्र बद्रीनाथ को फोन करके कहा कि भारती किसान यूनियन लोक शक्ति के जिला अध्यक्ष बिरजू कुशवाहा मेरे समछ आए हुए हैं इनको समस्या का निराकरण करें
19/02/2025 जिलाधिकारी सोनभद्र से भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति उत्तर प्रदेश के प्रमुख सचिव बजरंगी कुशवाहा मिर्जापुर के जिला अध्यक्ष धर्मदेव उपाध्याय सोनभद्र के जिला अध्यक्ष बिरजू कुशवाहा जिला सचिव संजय कुमार यादव जिलाधिकारी से मुलाकात किया जिला अधिकारी ने चकबंदी अधिकारी जगदीश प्रसाद को बुलाकर कहा कि कुशवाहा जी का समस्या को सुन लीजिए जगदीश प्रसाद ने कहा कि मैं गांव में चलकर अस्थलीन निरीक्षण करूंगा लेकिन आज तक स्थल निरीक्षण नहीं किया गया
7/02/2025 तभी पारस नाथ कानून गोह अपने अस्त्र शास्त्र के साथ भैसवार गांव में चकबंदी करने आ गए तभी यूनियन के लोग कानून गोह से मुलाकात किया और कहा कि जब तक समस्या का निदान नहीं होता है तब तक गांव में नापि नहीं करना है उनको पत्रक भी दिया गया 20/05/2025 ए सो सी जगदीश प्रसाद ने जिला सचिव के मोबाइल पर फोन पर कहां की भैसवार मैं आ रहा हूं प्राइमरी पाठशाला सिमरीहवा पर आने वाले थे ना आकर पंचायत भवन पर भू माफियाओं के दबाव में चले गए
तभी यूनियन के लोग21/05/2025 दिन बुधवार को जिला सचिव ने ऐलान कर दिया गांव में धरना प्रदर्शन जारी रखा तभी जिला मुख्यालय पर चकबंदी अधिकारी जगदीश प्रसाद मीडिया प्रभारी बृजेश कुमार सिंह को फोन करके कहा कि आप लोग जिला मुख्यालय पर आ जाइए जिला अध्यक्ष कुशवाहा जी जिला सचिव संजय जी मीडिया प्रभारी जी चकबंदी अधिकारी से मुलाकात करने पहुंच गए कुशवाहा ने 5 सूत्री की मांग की पर चकबंदी अधिकारी का कोई प्रभाव नहीं पड़ा सचिन ने कहा कि 12- 13 -14 हमारा यूनियन हरिद्वार शिविर चिंतन में जा रहे हैं जब तक हम नहीं आते हैं तब तक गांव में नापि का कार्य न किया जाए लेकिन भैसवार के भू माफियाओं के दबाव में आकर जबरन नापि कार्य किया जा रहा है
एक टिप्पणी भेजें