बिहार के बक्सर के डुमराव निवासी 35 वर्षीय संतोष कुमार उर्फ पप्पू पुत्र मोतीलाल प्रयागराज महाकुम्भ संगम स्नान करने गए थे। संगम स्नान के बाद विंध्याचल मां विंध्यवासिनी के दर्शन पूजन किए। दर्शन पूजन के बाद बिहार घर जाने के लिए स्थानीय रेलवे स्टेशन पर पहुंचे। यहां बुधवार को रेलवे स्टेशन के पास संतोष कुमार अचेतावस्था में पड़े थे।
आयुक्त कार्यालय पर तैनात हेड कांस्टेबल सत्येंद्र शाह ने युवक को अचेत पड़ा देख उसे मंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया। यहां युवक का उपचार चल रहा है। यहां डाक्टरों ने बताया कि युवक जहरखुरानी का शिकार हुआ है। युवक को कोई जहरीला पदार्थ खिलाया गया है। युवक से जहरखुरानों ने कितने की लूट की, इसका कुछ पता नहीं चल सका है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। युवक के पास मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान कर घरवालों को सूचना दी। सूचना पर युवक के घरवाले भी पहुंच गए हैं।
एक टिप्पणी भेजें