सदर तहसील में एडीएम भू-राजस्व देवेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में सुनवाई की गई। यहां 168 मामले आए, जिसमें से 19 का निस्तारण हुआ। एएसपी नितेश सिंह, एसडीएम सदर गुलाबचंद्र, सीओ सदर अमर बहादुर आदि थे। लालगंज तहसील में जन सुनवाई के दौरान डीएम ने काम में लापरवाही बरतने पर लेखपाल परमानंद मौर्या को निलंबित करने और कानूनगो राम अवध को प्रतिकूल प्रविष्टि के निर्देश दिए। यहां 163 शिकायतें आईं, जिनमें से 9 का निस्तारण हो सका। राजस्व, वन विभाग, बिजली और बैंकिंग से संबंधित शिकायतें प्रमुखता से सामने आईं।
रामपुर नौडिहा की सुनीता ने मुख्यमंत्री उद्यमी योजना का फॉर्म बैंक में जमा करने के बावजूद गुम किए जाने की शिकायत की। दुबार कला के धीरेंद्र ने विपक्षियों द्वारा भूमि पर कब्जा किए जाने की आशंका जताई। मटिखना निवासी श्याम बहादुर ने आरोप लगाया कि सितंबर 2023 में विद्युत विभाग की लापरवाही से तार गिरने से उनके चार मवेशियों की मौत हो गई थी लेकिन अब तक मुआवजा नहीं मिला। पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा, डीएफओ राकेश कुमार, एडीएम संजीव कुमार यादव, तहसीलदार दीक्षा पांडेय आदि थीं।
मड़िहान में एडीएम अजय कुमार सिंह ने जनसुनवाई की। यहां 71 शिकायतें आईं, जिनमें से 10 का निस्तारण किया गया। दोपहर में आयुक्त बालकृष्ण त्रिपाठी और आईजी आरपी सिंह ने तहसील पहुंचकर जनता की शिकायतें सुनीं। लालपुर नौडिहा गांव के शंभू ने जमीन पर कब्जा करने की शिकायत की। वहीं, गढ़वा गांव के लोगों ने जमीन की पैमाइश कराने की मांग की।
एक टिप्पणी भेजें