धरना से पुलिस चौकी बुलाकर की बदसलूकी चौकी इंचार्ज के सस्पेंशन की उठी मांग


  घोरावल सोनभद्र, घोरावल के ग्राम भैसवार में बछनार बीरबाबा देवस्थान पर चकबंदी में की गई अनियमितता के विरोध में ग्रामीणों द्वारा चलाए जा रहे शांतिपूर्ण धरना के 44 में दिन दिनांक 3 जुलाई 2025 को चौकी इंचार्ज घोरावल कस्बा श्री अजय श्रीवास्तव ने धरना का नेतृत्व कर रहे भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति सोनभद्र के जिला अध्यक्ष श्री बिरजू कुशवाहा से फोन पर बात कर उन्हें विश्वास में लेकर धरना पर बैठे किसान सुभाष मौर्य को अपने खेत का दस्तावेज लेकर पुलिस चौकी घोरावल बुलाया। नं चाहते हुए भी जिला अध्यक्ष बिरजू कुशवाहा के कहने पर सुभाष मौर्य अपने कागजात के साथ चौकी पर गए जहां पर पहले से ही विपक्षीगण मौजूद रहे। उनके सामने चौकी इंचार्ज ने किसान सुभाष मौर्य को उनका कागज देखकर बुरी तरह लाठी से मारा पीटा और गाली गलौज देकर अपमानित किया तथा उसके खिलाफ एकतरफा मुकदमा लिख दिया। यह जानकारी भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति सोनभद्र के जिला अध्यक्ष बिरजू कुशवाहा ने दिया ।  श्री बिरजू कुशवाहा ने बताया कि, इस घटना की जानकारी हमने भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति के प्रदेश और राष्ट्र के पदाधिकारियों को दिया। जिसके परिणाम स्वरुप 4 जुलाई 2025 को लगभग 3:00 बजे सायं भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति उत्तर प्रदेश के प्रमुख महासचिव श्री बजरंगी कुशवाहा विंध्याचल मंडल के मुख्य महासचिव करुणा शंकर शुक्ला, जिला अध्यक्ष मिर्जापुर श्री धर्मदेव उपाध्याय, जिला सचिव मिर्जापुर सुभाष सिंह, महिला जिला उपाध्यक्ष श्रीमती सावित्री मौर्य आदि पदाधिकारियों के साथ धरना स्थल पर पहुँच कर धरना पर बैठे सैकड़ों महिला पुरुष किसानों के समक्ष चौकी इंचार्ज श्री अजय श्रीवास्तव द्वारा प्रताड़ित सुभाष मौर्य से मिलकर उनका हाल चाल जाना।  धरना पर बैठे किसानों को संबोधित करते हुए प्रदेश प्रमुख महासचिव श्री बजरंगी कुशवाहा ने चौकी इंचार्ज अजय श्रीवास्तव द्वारा सुभाष मौर्य निवासी भैसवार के साथ किए गए दुर्व्यवहार की घोर निंदा की और कहां कि, चौकी इंचार्ज द्वारा किए गए इस विश्वासघात से साबित होता है कि, चौकी इंचार्ज श्री श्रीवास्तव धरना पर बैठे पीड़ित किसानों के विरोधियों से मिले हुए हैं, इसलिए इनके चौकी पर रहते हुए किसानों के मान सम्मान की रक्षा नहीं हो सकती। ऐसी स्थिति में धरना पर बैठे किसानों की सहमति मैं बजरंगी कुशवाहा जिला प्रशासन से यह मांग करता हूँ कि, चौकी इंचार्ज श्री अजय श्रीवास्तव को तत्काल बर्खास्त कर उनके द्वारा सुभाष मौर्य के साथ किए गए दुर्व्यवहार की जांच कर उसे न्याय दिलाने का कष्ट करें । 
  श्री कुशवाहा ने धरने पर बैठे किसानों द्वारा शांतिपूर्ण ढंग से चलाए जा रहे धरना के लिए उन्हें व जिला संगठन सोनभद्र को धन्यवाद दिया और आगे भी शांतिपूर्ण तरीके से धरना चलाने का निर्देश दिया । साथ ही गांव में अथवा धरना स्थल पर पहुंचने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ विनम्रता के साथ व्यवहार करें, बात करें किसी के साथ किसी प्रकार का दुर्व्यवहार न करें नं होने दे । बराबर सबका सम्मान करें । 
         धरना को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष मिर्जापुर श्री धर्मदेव उपाध्याय ने कहा कि किसान भाइयों आप लोग शांतिपूर्ण तरीके से जो धरना चला रहे हैं, इसके लिए आपसब बधाई के पात्र हैं। आप घबराएं नहीं आपके साथ भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति का सभी जिला, मंडल, प्रदेश और राष्ट्रीय संगठन हमेशा खड़ा है । हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष मास्टर श्यौराज सिंह भाटी आपकी बराबर खबर लेते रहते हैं। आपका धरना एक तरह से शांतिपूर्ण तरीके से चलाया जा रहा एक आंदोलन है । आपको न्याय जरूर मिलेगा। 
       श्री उपाध्याय ने कहा की चौकी इंचार्ज श्री श्रीवास्तव के विरुद्ध पुलिस अधीक्षक सोनभद्र से सुभाष मौर्य को साथ लेकर भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति का एक प्रतिनिधिमण्डल जल्द ही पुलिस अधीक्षक सोनभद्र से मिलकर सुभाष मौर्य के साथ चौकी इंचार्ज द्वारा किए गए दुर्व्यवहार की जानकारी देते हुए उसपर लगे मुकदमे को बिना शर्त वापस लेने व चौकी इंचार्ज को सस्पेंड कर उन्हें से दंडित करने का आग्रह करें । धरना को श्री उपाध्या के अलावा मंडल मुख्य महासचिव करुणा शंकर शुक्ला जिला सचिव सुभाष सिंह आदि लोगों ने भी संबोधित किया।

0/Post a Comment/Comments

Stay Conneted

Stay Here