अयोध्या निवासी विनय सिंह अपने परिवार के चार सदस्यों के साथ मां विंध्यवासिनी का दर्शन करने से पहले गंगा स्नान करने पक्का घाट पहुंचे। घाट के दाहिने तरफ स्नान करते समय गहरे पानी में जाने से डूबने लगे। मौके पर मौजूद नाविकों कल्लू निषाद, अभय निषाद, बनारसी निषाद, लक्ष्मी नारायण निषाद व नरसिंह निषाद ने तत्परता दिखाते हुए डूब रहे चारों श्रद्धालुओं को सकुशल बाहर निकाल लिया। कुछ दिनों से गंगा जलस्तर में निरंतर वृद्धि हो रही है। जिसके परिणाम स्वरूप पानी में लगाए गए अवरोधक इत्यादि अस्त व्यस्त हो गए है। ऐसे में पानी के अंदर की गहराई आम श्रद्धालुओं को पता नहीं चल पा रहा है।
गंगा में डूब रहे परिवार को नाविकों ने बचाया
विंध्याचल। क्षेत्र के पक्का घाट पर शनिवार की शाम को स्नान के दौरान गंगा में डूब रहे परिवार के चार लोगों को नाविकों ने बचा लिया।
एक टिप्पणी भेजें