विंध्यवासिनी मंदिर में शुक्रवार की रात यजमान को दर्शन कराने को लेकर बड़े शृंगारिया और उनके बेटे से कुछ तीर्थ पुरोहितों से विवाद हो गया। मामला बढ़ने पर दोनों पक्षों में मारपीट होने लगी। इससे झांकी दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं में भगदड़ मच गई। पाकरतर निवासी बड़े शृंगारिया विश्व मोहन मिश्रा उर्फ शिवजी ने तहरीर देकर बताया कि वह गर्भगृह में अपने बेटे शिवांजू मिश्रा मां के साथ मां के शयन की तैयारी कर रहे थे। रात 11:55 बजे अमित पांडेय अपने भाई सुमित पांडेय, नवनीत पांडेय व कुछ अन्य लोगों के साथ गर्भगृह में घुसकर काम में अवरोध उत्पन्न करने लगे। उनका कहना था कि जब तक पूजा-पाठ नहीं कर लूंगा, तब तक माता का शयन नहीं होगा। मना करने पर अमित पांडेय अपने भाइयों और अज्ञात लोगों के साथ उनके साथ मारपीट करने लगे। दर्शनार्थी और सेवक ने बीच-बचाव किया, जिससे उनकी जान बच सकी। आरोप लगाया कि आरोपी उनके बेटे की सोने की चेन और रुद्राक्ष की माला छीन ले गए। साथ ही धमकी दी कि शिकायत करोगे तो पूरे परिवार को जान से मार देंगे।
एएसपी सिटी नितेश सिंह ने बताया कि अमित पंडा अपने साथियों के साथ कुछ लोगों को दर्शन कराने पहुंचा था, जिस पर विवाद और मारपीट हुई। बताया कि बड़े शृंगारिया विश्व मोहन मिश्रा की तहरीर पर अमित पांडेय, सुमित पांडेय, नवनीत पांडेय व कुछ अज्ञात के खिलाफ मारपीट, लूट, धमकी देने, शांतिभंग समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।
एक टिप्पणी भेजें