रविवार को आपदा प्रबंध समिति की होगी बैठक

मिर्जापुर। विधान परिषद की ‘‘दैवीय आपदा प्रबंधन जांच समिति की मण्डलीय बैठक की तैयारी के मद्देनजर एडीएम वित्त व राजस्व शिव प्रताप शुक्ला ने कलक्ट्रेट सभागार में सभी सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि यह समिति रविवार को सिटी क्लब के सभागार में वर्ष 2022 से अब तक आपदा से सम्बन्धित विभागों से अपेक्षित अद्यतन सूचनाओं पर विचार विमर्श करेगी। सभी विभागीय अधिकारी समिति के समक्ष प्रस्तुत की जाने वाली सूचनाएं त्रुटिपूर्ण न रहे। सभी सम्बन्धित विभागाध्यक्ष यह सुनिश्चित कर लें कि एजेण्डा के अनुसार जो भी सूचनांए मांगी गई है सभी सूचनाओ के साथ विभागाध्यक्ष बैठक में प्रतिभाग करेंगे।
बैठक में राजस्व, ऊर्जा, नगर विकास, लोक निर्माण विभाग, सूचना विभाग, सिंचाई, कृषि, वन, खाद्य एवं रसद, माध्यमिक शिक्षा, गृह, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, पंचायती राज सहित सभी सम्बन्धित विभागो के विभागाध्यक्षो ने सूचनाएं तैयार कर प्रस्तुत की। बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक नितेश सिंह, प्रशिशु आईएएस अंशुल हिन्दल, प्रभागीय वनाधिकारी कैमूर, नगर मजिस्ट्रेट विनीत उपाध्याय, उप जिलाधिकारी मड़िहान सौम्या मिश्रा, सदर गुलाब चन्द्र, चुनार राजेश वर्मा, लालगंज युगांतर त्रिपाठी, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग, बिजली, सिंचाई, जिला पंचायत राज अधिकारी संतोष कुमार, सहायक उपायुक्त उद्योग अशोक कुमार, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी उपस्थित रहें।

0/Post a Comment/Comments

Stay Conneted

Stay Here