बाइक में टक्कर मारकर महिला के गले से छीनी चेन

वाहनों की फिटनेस अब और गुणवत्तापूर्ण तरीके से जांची जाएगी। इसके लिए आटोमैटिक टेस्टिंग स्टेशन लालगंज के चितांग में बनकर तैयार हो गया है। परिवहन विभाग लखनऊ की टीम के जांच करने के बाद जल्द इसके हैंडओवर की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। अभी रोजना 15 वाहनों की फिटनेस टेस्टिंग होती है। इसके शुरू होने से रोजाना की जांच बढ़ेंगी। गुणवत्तापूर्ण जांच से बेहतर वाहन सड़क पर चलेंगे।

0/Post a Comment/Comments

Stay Conneted

Stay Here