जलेसर : जेपीएस में संपन्न हुआ पुरस्कार वितरण समारोहलक्ष्य प्राप्ति के लिए लगन और निष्ठा हो तो मिलती है मन चाही सफलता

जलेसर I एटा : नगर में स्थित जलेसर पब्लिक स्कूल की दोनों ब्रांचेज के एकेडमिक रैंकर्स विद्यार्थियों को तथा कल्चरल प्रोग्राम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले एवं स्पोर्ट्स एंड गेम्स में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को आज जेपीएस की मैन ब्रांच के सभा कक्ष में पुरस्कार वितरित किये गए I
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डीसीबी चेयरमैन (एटा कासगंज ) श्री प्रत्येंद्र पाल सिंह (पप्पू भैया एम एल सी) ने माँ शारदे के तैलीय चित्र पर धूप दीप प्रज्ज्वलित किया और तिलक लगाकर माल्यार्पण किया I कार्यक्रम की अध्यक्षता नरेन्द्र कुमार दीक्षित ने की I  

जेपीएस के संस्थापक नरेन्द्र कुमार दीक्षित द्वारा मुख्य अतिथि को साफ़ा पहनाकर, बैज लगाकर माल्यार्पण कर प्रतीक चिह्न भेंट किया तथा अंग वस्त्र ( पटका) पहना कर जोर दार स्वागत किया I 
तदुपरांत पुरस्कार वितरण की श्रृंखला में सेकेंडरी और सीनियर सेकेंडरी विंग के टॉपर में  एकेडमिक रैंकर्स के लिए  बैशाली क्लास 12th को,इफ़रा कसफ क्लास 11th को  जबकि सेकेंडरी विंग के लिए 10th की जैनब और रमन प्रताप सिंह को 1st , वैष्णवी शर्मा को 2nd तथा हिफज़ा  को 3rd   रैंक के लिए पुरस्कार दिया गया इसी क्रम में क्लास 9th में छवि वार्ष्णेय को 1st, कान्हा चौधरी को 2nd और डिंपल सिंह को 3rd रैंक के लिए पुरस्कार दिया गया I

जूनियर विंग टॉपर का अवार्ड हिफ़जा रहमान क्लास 8th को, प्राइमरी विंग टॉपर अवार्ड तनिशा जादौन क्लास 5th को, प्री प्राइमरी विंग टॉपर अवार्ड  ज़ेहरा फ़ातिमा यू के जी और विराट एल के जी को  संयुक्त रूप से दिया गया I
क्लास टॉपर्स के लिए--- नर्सरी-- अजय, एल के जी -- विराट, यूकेजी---जेहरा फातिमा, फर्स्ट--- काव्या, सेकंड-- तनीषा जादौन, थर्ड-- कृतिका शर्मा, फोर्थ--- मीशा गर्ग, फिफ्थ-- सिद्धी पाठक, सिक्स्थ-- फरहान रहमान, सेवेंथ-- आराध्या सिंह, एट-- हिफजा रहमान, को पुरस्कार प्रदान किया गया तथा प्रत्येक क्लास के सेकंड रैंकर्स को और थर्ड रैंकर्स को भी पुरस्कार दिये गये I

पुरस्कार वितरण की श्रृंखला की अगली कड़ी के रूप में पूरे साल में सबसे ज्यादा उपस्थिति दर्ज कराने वाले विद्यार्थियों को भी हाईएस्ट अटैण्डेंस अवार्ड दिये गये I
इसी क्रम में स्पोर्ट्स एंड गेम्स के विनर और रनर अप को पुरस्कार दिये गये I

कल्चरल प्रोग्राम में इस बार उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए ट्राफी दी गईं हैं जबकि सांत्वना पुरस्कार के रूप में सर्टिफिकेट को रिजल्ट वितरण के साथ पहले ही वितरित किये जा चुके हैं I
पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का सफल संचालन इंजीनियर तेजेश दीक्षित एवं संदीप कुमार ने संयुक्त रूप से किया जबकि अध्यक्षता नरेन्द्र कुमार दीक्षित ने की I

मुख्य अतिथि द्वारा अपने संबोधन में कहा कि सफलता प्राप्ति के लिए लक्ष्य के प्रति लगन और कठोर परिश्रम आवश्यक है Iविद्यार्थियों को अपना लक्ष्य निर्धारित करके उसके प्रति लगन से निरंतर कार्य करते रहना चाहिए I

कार्यक्रम के अंत में अपने अध्यक्षीय भाषण में संस्थापक नरेन्द्र कुमार दीक्षित द्वारा सभी आगंतुकों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की Iअध्यक्षीय भाषण में श्री दीक्षित ने विद्यार्थियों को अति आत्म विश्वास से दूर रहने तथा अपने जीवन काल में.सही समय पर सही काम करने के लिए राष्ट्र कवि राम धारी सिंह दिनकर की कविता..... रह जाता कोई अर्थ... को  भी पढ़कर सुनाया और जेपीएस के दो पूर्व छात्र तिहेन्द्र प्रताप सिंह और हितेन्द्र प्रताप सिंह को उनके MNC में चयनित होने पर बधाई एवं शुभकामनाएँ दीं I


 इस अवसर पर विद्यालय की प्रबंधक श्रीमती आशा दीक्षित, संस्थापक नरेन्द्र कुमार दीक्षित, संरक्षक शिवशंकर दीक्षित, सतेंद्र शुक्ला,  प्रिंसिपल श्रीमती मनोरमा कुमारी ( प्रिंसिपल जेपीएस,यूनिट-2),सीपी सिंह, जाकिर हुसैन, अवधेश कुमार, सत्य प्रकाश, खुशबू सिंह, संदीप कुमार, नीरज कुमार, कौशल किशोर,   दिनेश दीक्षित एडवोकेट (प्रिंसिपल जेपीएस मैन ब्रांच), इंजी. तेजेश दीक्षित (एडमिनिस्ट्रेटर) , ध्रुवेश दीक्षित (एडवोकेट) , अभिजीत कुमार, विनय कुमार, मुकेश कुमार, जहीन खान, ज़ेबा नाज़, ज्योति यादव, मीरा शर्मा, उजमा अंसारी, पूनम, संध्या वर्मा, सारुल सिंह, नीतू यादव, रेनू यादव, नूरी खान, राजकुमारी , हरिकेश, फ़ैसल अली, मानपाल, बोधपाल, राज कुमार,राहुल, पुष्पेंद्र, लोकेश, पूजा , सिंह साहब, विक्की ठाकुर, आशीष प्रताप सिंह ,ममता गोस्वामी, ममता बघेल, सहित  सभी स्टाफ एवं सैकड़ों गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे I

0/Post a Comment/Comments

Stay Conneted

Stay Here