सिविल लाइन में 50 बेड का भैरो प्रसाद नेत्र चिकित्सालय का निर्माण कराया गया है। यह अस्पताल मेडिकल काॅलेज से संबद्ध कर दिया गया। वहीं, मंडलीय अस्पताल के नेत्र, ईएनटी, मानसिक और चर्म रोग विभाग को यहां स्थानांतरित कर दिया गया। 25 अप्रैल को नेत्र रोग विभाग का स्थानांतरण हुआ। अब बाकी तीनों विभाग भी नए भवन में स्थानांतरित हो गए हैं। ग्राउंड फ्लोर पर पार्किंग, प्रथम तल पर नाक, कान, गला रोग विभाग, द्वितीय तल पर नेत्र रोग विभाग, तृतीय तल पर चर्म रोग और मानसिक रोग विभाग का संचालन हो रहे हैं। चौथे तल पर कार्यालय बनाए गए हैं। दवा और पर्चा काउंटर प्रथम तल पर बनाए गए हैं। जानकारी नहीं होने की वजह से मरीज मंडलीय अस्पताल में पहुंच रहे हैं और वहां से नए भवन में भेजे जा रहे हैं।
नए भवन में स्थानांतरित हुए मंडलीय अस्पताल के चार विभाग
मिर्जापुर। मंडलीय अस्पताल के नेत्र, ईएनटी, चर्म और मानसिक रोग विभाग अब सिविल लाइन में बने भैरो प्रसाद चिकित्सालय के नए भवन में संचालित होने लगे हैं। नेत्र रोग विभाग पहले ही यहां स्थानांतरित हो गया था। अब चारों विभाग नए भवन में शिफ्ट हो गए हैं।
एक टिप्पणी भेजें