वहीं, डीएम प्रियंका निरंजन ने लालगंज तहसील में सुनवाई की। लालगंज में कार्यभार की अदला-बदली करने में लापरवाही पर डीएम ने एक लेखपाल को निलंबित कर दिया। चारों तहसील में हुए संपूर्ण समाधान दिवस में 506 मामले आए, जिनमें से 34 का निपटारा किया गया।
सदर तहसील में सिटी ब्लॉक के दिलमन देवरिया गांव के सूर्यलाल का आरोप था कि उनको बार-बार दौड़ाया जा रहा है। उनकी जमीन की नापी कराकर पथरगड्डी कराई जाए। इस पर एसडीएम गुलाबचंद्र ने कार्रवाई का निर्देश दिया। यहां 190 मामले आए, जिनमें से 11 का मौके पर निस्तारण हुआ। लालगंज में डीएम प्रियंका निरंजन ने जनसुनवाई की।
यहां 175 मामले आए, जिनमें से 16 का निस्तारण किया गया। रामपुर कामता के लेखपाल द्वारा चार्ज अदला-बदली में लापरवाही बरतने पर जिलाधिकारी ने उन्हें तत्काल निलंबित करने का आदेश दिया। साथ ही एक अधिवक्ता द्वारा बार-बार आईजीआरएस पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराने पर उन्हें फटकार लगाई।
पतुलकी निवासी कपूर चंद ने कहा कि उनकी भूमि की पैमाइश होने के बावजूद विपक्षी जबरन मेड़ काटकर कब्जा कर रहे हैं। सिकटा गांव के श्याम नारायण ने सूखा पेड़ कटवाने की मांग की। उसरी पांडेय गांव के दशरथ दुबे ने बताया कि विद्यालय के पीछे बाणसागर नहर का पानी जमा हो गया है। इससे विद्यालय परिसर के पास कीचड़ फैल रहा है।
इस मौके पर एसपी सोमेन वर्मा, सीडीओ विशाल कुमार, सीएमओ डाॅ. सीएल वर्मा, एसडीएम युगांतर त्रिपाठी, तहसीलदार दीक्षा पांडेय मौजूद थीं।
चुनार तहसील में एडीएम शिव प्रताप शुक्ल ने लोगों की समस्याएं सुनीं। यहां थाना अहरौरा के ग्राम खुटहां निवासी मु. शहाबुद्दीन तिवारी उर्फ जोसफ ने शिकायत की कि ग्राम सभा की सात बिस्वा जमीन पर बनसती देवी की समाधि और मंदिर स्थित है, जहां अतिक्रमण कर लिया गया है। अदलहाट के फत्तेपुर गांव निवासी मनीष केशरी ने कहा कि पिता ने सौतेली मां और उनके दो बेटों के नाम पैतृक संपत्ति की बराबर वसीयत की है।
इसके बावजूद सौतेली मां और उनके बेटे पूरी जमीन कर कब्जा कर रहे हैं। इसलिए उसके हिस्से की संपत्ति दिलाई जाए। यहां 74 शिकायतें आईं, जिनमें से दो का निस्तारण हुआ।इस दौरान एसडीएम राजेश कुमार वर्मा, एसडीएम न्यायिक संजीव कुमार यादव, तहसीलदार योगेन्द्र शरण शाह, पुलिस उपाधीक्षक मंजरी राव, बीडीओ नरायनपुर डाॅ. राजीव कुमार शर्मा आदि रहे।
मड़िहान: संपूर्ण समाधान दिवसर पर 67 मामलों में से पांच का मौके पर निस्तारण हुआ। पटेहरा गांव निवासी माया शंकर सिंह ने आरोप लगाया कि लघु सिंचाई विभाग से अपने खेत में बोर कराया है। कनेक्शन के लिए पांच महीने पहले आवेदन किया था, लेकिन अभी तक तार, खंभे और ट्रांसफार्मर नहीं लगाया गया।
एक टिप्पणी भेजें