एटा 17 मई 2025 (सू0वि0)। मिशन रोजगार के अन्तर्गत युवाओं को स्थानीय स्तर पर रोजगार उपलब्ध कराकर स्वाबलम्बी बनाये जाने के लिये शासन की महत्वाकांक्षी मुख्यमन्त्री युवा उद्यमी विकास योजना के तहत जिलाधिकारी प्रेमरंजन सिंह के द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में उपायुक्त उद्योग प्रेमकान्त ने बताया कि मुख्यमन्त्री युवा उद्यमी विकास अभियान के अन्तर्गत जनपद एटा के कस्बा अलीगंज की निवासिनी कु० इफरा ने अपनी सफलता की कहानी में बताया है कि मैं कु० इफरा जनपद एटा के कस्बा अलीगंज की निवासी हूँ। मेरी शैक्षिक योग्यता एम०ए० है। पढाई के दिनों में सिलाई एवं कढाही का कार्य मेरी माँ ने मुझ सिखाया था। सरकारी एवं प्राइवेट नौकरी करने में मेरी प्रारम्भ से ही कोई दिलचस्पी नहीं थी। मैने अनेक व्यक्तियों को स्वयं से देखा है, कि छोटे स्तर से कार्य करते हुये वे बड़े बने हैं। मेरे मन में भी अपने स्वयं के रोजगार करने की चाहत थी, परन्तु धनराशि के अभाव में पूरी नहीं हो पा रही थी। एक दिन नगरपालिका परिषद, अलीगंज में जिला उद्योग केन्द्र की ओर से मुख्यमन्त्री युवा उद्यमी विकास योजना की कार्यशाला के आयोजन के दौरान मुझे जानकारी मिली कि प्रदेश सरकार द्वारा नौजावनों को रोजगार से जोड़ने के लिये ब्याज मुक्त रू0 5.00 लाख तक का ऋण, 10 प्रतिशत सब्सिडी के साथ उपलब्ध करा रही है। उपायुक्त उद्योग प्रेमकान्त जी द्वारा अपने स्टाफ से ही मेरा आवेदन आनलाइन कराकर भारतीय स्टेट बैंक अलीगंज प्रेषित कराया गया। बैंक शाखा द्वारा मेरे घर का निरीक्षणोपरान्त मुझे सिलाई मशीनों के लिये रू0 2,09,000/- एवं कच्चेमाल कपडा क्रय हेतु रू० 1,31,000/- कुल ऋणराशि रू0 3,40,000/- का ऋण उपलब्ध कराया गया। मैने अपनी रेडीमेड गारमेन्ट्स निर्माण की एक इकाई स्थापित करली है, जिसमें 04 महिलाओं को काम दिया गया है जिसके माध्यम से लेडीज कपडे सिलवा कर अलीगंज, तथा इसके आस-पास के कस्बों में सप्लाई किये जाते हैं। आज मैं अपने को खुशनसीब महसूस करती हूँ, कि नौकरी करने वाली नहीं, बल्कि नौकरी देने वाली बनी हूँ, जिसके लिये मान० मुख्यमन्त्री जी उ०प्र० को धन्यबाद देती हूँ कि इतनी अच्छी सी०एम०युवा योजना निकालकर, हमारे सपनों को उडान देकर आत्मनिर्भर बनाया।
*जिला सूचना कार्यालय, एटा।*
--------------------------------------------
एक टिप्पणी भेजें