चोरी की योजना बना रहे दो शातिर चोर गिरफ्तार

चील्ह थाने की पुलिस ने चोरी की योजना बना रहे दो चोर को शुक्रवार को पुरानी रेलवे लाइन के पास से धर दबोचा। अभियुक्तों के पास दो तमंचा, कारतूस, चोरी की बाइक व डेढ़ हजार रुपए बरामद हुए है। पुलिस ने दोनों का चालान कर दिया। चील्ह थानाध्यक्ष विजय शंकर सिंह ने बताया कि चेकसारी गांव निवासी मरजादी ने एक मई को तहरीर दी कि मोटरसाइकिल सवार दो व्यक्ति रिश्तेदार बनकर घर आए और तीन हजार रुपए चुरा ले गए। तहरीर के आधार पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी थी। थानाध्यक्ष विजय शंकर मय हमराही उपनिरीक्षक संजय कुमार सिंह, सुनील कुमार, धर्मेन्द्र सिंह, रामचन्द्र मौर्या व पद्माकर सिंह, रवि कुमार के साथ गश्त पर निकले थे।
तभी मुखबिर से सूचना मिली कि चील्ह के झिन्नौडाड़ी पुरानी रेलवे लाइन पुलिया के पास से दो व्यक्ति मौजूद हैं। वह कहीं चोरी की योजना बना रहे हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों व्यक्तियों को धर दबोचा। अभियुक्तों के पास से दो तमंचा, दो जिंदा कारतूस, चोरी की बची धनाराशि 1680 रुपए व चोरी की बाइक बरामद हुई। पुलिस ने पकड़े गए अभियुक्त प्रयागराज जिले के औद्योगिक थाना क्षेत्र के मवैया गांव निवासी विपिन निषाद व प्रयागराज के करछना थाना क्षेत्र के भडेवरा गांव निवासी शिवम पाण्डेय को जेल भेज दिया है। बरामद बगैर नंबर प्लेट की बाइक को सीज कर दिया गया है। पुलिस की पूछताछ में अभियुक्तों ने महिला के घर चोरी की घटना को स्वीकार किया। बताया कि महिला के घर से तीन हजार रुपए चोरी किए। जो आपस में 1500-1500 बांट लिए थे। शुक्रवार को गांव में ही चोरी की योजना बना रहे थे, लेकिन पुलिस ने पकड़ लिया। पुलिस के अनुसार पकड़े गए अभियुक्त विपिन के विरुद्ध जिगना, विंध्याचल, कटरा, चुनार, चील्ह में कुल सात व अभियुक्त शिवम के खिलाफ प्रयागराज के विभिन्न थानों में कुल छह मुकदमे दर्ज हैं।

0/Post a Comment/Comments

Stay Conneted

Stay Here