नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस से गिरकर बिहार का यात्री जख्मी

चुनार। स्थानीय रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो पर गुरुवार की रात नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस ट्रेन से गिरकर यात्री जख्मी हो गया जबकि जख्मी यात्री की पत्नी ट्रेन से पीडीडीयू जंक्शन पहुंच गई। प्राथमिक उपचार के बाद यात्री को दूसरे ट्रेन से पीडीडीयू जंक्शन पर भेजा गया। बिहार के पूर्णिया जिले के डगरुआ थाना क्षेत्र के निखरेल गांव निवासी 40 वर्षीय धनंजय कुमार शर्मा अपनी पत्नी पूनम के साथ नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस ट्रेन से आनंद विहार से कटिहार जा रहे थे। दंपती जनरल बोगी में सवार थे। गुरुवार की रात ट्रेन जैसे ही चुनार स्टेशन पर पहुंची। ट्रेन की गति धीमी हो गई।
उसी दौरान गेट पर खड़े धनंजय चलती ट्रेन से प्लेटफार्म नंबर दो पर गिरकर मामूली रुप से चोटिल हो गए। घटना की सूचना पर पहुंचे आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक मो. सालिक ने जख्मी यात्री को रेलवे अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं आरपीएफ प्रभारी ने नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस ट्रेन ड्यूटी पर तैनात आरक्षी अनुवेश कुमार को सूचना देकर जख्मी यात्री की पत्नी को पीडीडीयू जंक्शन पर सुरक्षित उतरवाया। प्राथमिक उपचार के बाद धनंजय को चुनार से कानपुर-कोलकाता स्पेशल ट्रेन से पीडीडीयू जंक्शन के लिए रवाना किया गया। पीडीडीयू जंक्शन से दंपती अपने गंतव्य को रवाना हो गए।

0/Post a Comment/Comments

Stay Conneted

Stay Here