पीसीएफ के गेहूं क्रय केंद्र लालगंज में गेहूं खरीद का लक्ष्य 450 एमटी और दुबारकला का 300 एमटी है। इसके सापेक्ष इन केंद्रों में 168.750 और 230.300 मीट्रिक टन खरीद हो पाई है। तथा डिलवरी क्रमशः 156.000 मैट्रिक टन तथा 219.750 मैट्रिक टन है।
प्रबंध निदेशक ने निरीक्षण के दौरान क्रय केंद्र लालगंज में 50 किसानों से गेहूं खरीद तथा भुगतान 49 किसानों का पाया। क्रय केन्द्र दुबारकला में खरीद 50 किसानों खरीद तथा भुगतान 33 किसानों का मिला। तीनों क्रय केंद्रों पर केंद्र प्रभारी उपस्थित मिले।
यूपीएसएस द्वारा संचालित गेहूं क्रय केंद्र पगार गेहूं खरीद लक्ष्य 325.000 एमटी है। इसकी तुलना में अभी तक 160 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की गई है। प्रबंध निदेशक ने केंद्र प्रभारियों को किसानों से व्यक्तिगत संपर्क कर शासन की मंशा के अनुरूप गेहूं खरीद करने का निर्देश दिया।
एक टिप्पणी भेजें