दुष्कर्म मामले में तीन गिरफ्तार

मड़िहान पुलिस ने नाबालिग को बहलाकर भगाने व दुष्कर्म करने के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। 15 अप्रैल को एक व्यक्ति ने तहरीर देकर नाबालिग को बहलाकर भगाने और पूछने पर परिवार की महिला की ओर से जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए जान से मारने की धमकी दी गई। पुलिस ने पाॅक्सो, एससी एसटी एक्ट समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया। मड़िहान थानाध्यक्ष प्रदीप सिंह ने बताया कि मामले में हसरा थाना मड़िहान की रहने वाली कृष्णावती, पानी टंकी के पास डूडसी थाना बागरा जनपद जालोर राजस्थान की रहने वाली डाली उर्फ कविता और हालपता जिगनौड़ी कोतवाली देहात और किशोर प्रजापति निवासी पानी टंकी के पास डूडसी थाना बागरा जनपद जालोर राजस्थान को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। 

0/Post a Comment/Comments

Stay Conneted

Stay Here