अधिशासी अभियंता परीक्षण का प्रतापगढ़ हुआ तबादला

बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता (परीक्षण) राजेंद्र यादव का स्थानांतरण प्रतापगढ़ कर दिया गया है। अभी उनके स्थान पर किसी की तैनाती नहीं हुई है। वाराणसी से आई 20 सदस्यीय टीम ने स्मार्ट मीटर की जांच की थी। इसमें 23 मीटरों में टेंपरिंग पाई गई थी। इसके बाद 23 में से 12 उपभोक्ताओं के खिलाफ मुकदमा किया गया था। इस मामले को डिस्काम ने गंभीरता से लेकर जांच की। इसमें दोषी पाए जाने पर परीक्षण विभाग के दो जेई अजय दुबे व जगजीवन राम को एमडी ने निलंबित कर दिया था। मामले में शुक्रवार को अधिशासी अभियंता का स्थानांतरण प्रतापगढ़ के रानीगंज वितरण खंड में कर दिया गया है। उनको परीक्षण से वितरण खंड में भेजा गया है। यह जानकारी अधीक्षण अभियंता रामदास ने दी है।

0/Post a Comment/Comments

Stay Conneted

Stay Here