वाराणसी, चुनार, कछवां सहित अन्य स्थानों के बड़े व्यापारी छोटे व्यापारियों से तालमेल बैठाकर किसानों का गेहूं रहे हैं। इससे क्रय केंद्रों पर गेहूं की आवक कम हो गई है।
इसे रोकने के लिए खाद्य विभाग, एसडीम, डिप्टी आरएमओ सख्त कदम उठा रहे हैं। मंगलवार की शाम गेहूं लेकर जा रहे एक डीसीएम ट्रक को रोककर क्षेत्रीय वरिष्ठ विपणन अधिकारी राजेश सिंह ने जांच की। इस दौरान डीसीएम ट्रक पर लदा 345 बोरी गेहूं पकड़ा गया। उसका वजन लगभग 200 क्विंटल है। डीसीएम चालक के पास मंडी समिति की ओर से जारी गेट पास, नाइन आर सहित अन्य कोई वैध कागजात नहीं मिला। इस पर विपणन निरीक्षक ने मंडी समिति को सूचना दी। खाद्य विभाग के एक बाबू ने ट्रक को छुड़ाने की कोशिश की। परंतु मौके पर पहुंचे मंडी समिति अहरौरा के निरीक्षक सुधाकर सिंह ने गेहूं को अवैध घोषित करते हुए व्यापारी संजय सिंह से 82,500 रुपये जुर्माना वसूला किया। व्यापारी का लाइसेंस रद्द करने की संस्तुति भी की गई है।
एक टिप्पणी भेजें