एटा 17 मई 2025(सू0वि0)। मा0 सदस्य उत्तर प्रदेश गौ सेवा आयोग लखनऊ रमाकांत उपाध्याय जी के द्वारा आज दिनांक 17 मई 2025 को जनपद एटा ग्राम

एटा 17 मई 2025(सू0वि0)। मा0 सदस्य उत्तर प्रदेश गौ सेवा आयोग लखनऊ रमाकांत उपाध्याय जी के द्वारा आज दिनांक 17 मई 2025 को जनपद एटा ग्राम पंचायत भदुआ वृहद गौशाला का औचक निरीक्षण के दौरान गौवंशों की देखभाल, चारे-पानी की उपलब्धता, स्वच्छता व्यवस्था एवं गौ आश्रय  स्थल गौशाला की संरचना का गहन जायजा लिया गया।

गौवंशो की संख्या, भूसा, हरा-चारा, सीसीटीवी कैमरे, ईयर टैगिंग, लाइटिंग, पानी, शेड, गर्मी से बचाव आदि की जानकारी ली। तत्पश्चात गौ पूजन किया 
नियमित पशुओं की जांच के निर्देश दिए गए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि गौशाला की  सुविधाओं की सतत उपलब्धता सुनिश्चित की जाए, ताकि गौवंशों को उचित देखभाल एवं पोषण मिल सके संबंधित अधिकारियों और निर्देशित किया।

 *जिला सूचना कार्यालय, एटा।* 
--------------------------------------------

0/Post a Comment/Comments

Stay Conneted

Stay Here