Breaking News दोस्तों के साथ मेला
घूमने बीती शाम निकले युवक का मिला शव, थाना चुनार क्षेत्र के शिव शंकरी धाम मंदिर के पीछे रेलवे ट्रैक के किनारे मिला युवक का शव, शव के चेहरे पर पाया गया चोट का निशान, मृतक राहुल अपने दोस्तों महेंद्र और आशीष के साथ गया था मेला घूमने । सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के परिजनों द्वारा मिली तहरीर पर मुकदम दर्ज कर जांच में जुटी।
एक टिप्पणी भेजें