जिला खान अधिकारी ने रायल्टी न जमा करने वाले ईट भट्ठा मालिकों को नोटिस जारी कर तत्काल बकाया रायल्टी जमा करने का निर्देश दिए है। चेतावनी दी है कि यदि पंद्रह दिनों के अंदर रायल्टी जमा नहीं की गई तो ईट भट्ठों को सीज करने की कार्रवाई की जाएगी।
जिले के सदर और चुनार तहसील में लगभग चार सौ ईट भट्ठा संचालित किए जा रहे है। इन ईट भट्ठों से प्रति वर्ष करोड़ों रुपए कमाई करने के बावजूद ईट भट्ठा संचालक मिट्ठी खुदाई और ईट भट्ठे की रायल्टी को समय से नहीं जमा कर रहे है। खान विभाग की मानें तो ईट भट्ठों पर करीब पांच करोड़ रुपये रायल्टी का बकाया है। बीते दो वर्ष से बकाए रायल्टी न जमा ही नहीं की जा रही है। इससे खनन विभाग का जहां बकाया राजस्व वसूली का लक्ष्य पूरा नहीं हो पा रहा है। वहीं शासन से जिला खान अधिकारी को कई बार कार्रवाई के लिए पत्र भी जारी किया जा चुका है।
बीते मार्च महीनें भी ईट भट्ठा मालिकों से बकाया रायल्टी की वसूली नहीं हो पायी। खान अधिकारी के कई बार मौखिक कहने के बावजूद ईट भट्ठा संचालकों ने बकाएदारी नहीं चुकाई। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जिला खान अधिकारी जितेंद्र सिंह ने ईट भट्ठा मालिकों को रायल्टी जमा करने के लिए नोटिस जारी किया है। कहा है कि पंद्रह दिनों के अंदर बकाया न जमा करने पर ईट भट्ठों का संचालन रोक दिया जाएगा।
एक टिप्पणी भेजें