चुनार भाजपा विधायक ने आरोही को दी बधाई
जनपद की टॉपर छात्रा आरोही दुबे को सोमवार को भाजपा विधायक चुनार अनुराग सिंह ने घर पहुंचकर सम्मानित करते हुए बधाई दी। विधायक ने कहा कि आज चाहे राजनीतिक क्षेत्र हो या देश की रक्षा की बात हर मामले में बेटियां किसी से कम नहीं। साइंस इंटर मिडिएट की छात्रा आरोही दुबे ने 91,8 प्रतिशत अंक पाकर जिले में टॉप किया है। इस अवसर पर संजय दुबे, नीतू दुबे, आलोक सिंह, विजय भारद्वाज, अभय राज मिश्रा, बबलू मिश्रा व हितेश पांडेय मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें