गाजीपुर के सुहवल थाना क्षेत्र के युवराजपुर गांव निवासी दीपक कुमार सिंह (39) नरायनपुर पुलिस चौकी पर हेड कांस्टेबल थे। असम के राज्यपाल लक्ष्मण आचार्य के विंध्याचल आगमन पर दीपक की वीआईपी ड्यूटी अमरावती चौराहे पर लगाई गई थी। वह महानगरी ट्रेन से विंध्याचल आ रहे थे। दोपहर 11 बजे के करीब विंध्याचल के पश्चिमी छोर डाउन लाइन पर सगरा गांव के पास गिरने से ट्रेन की चपेट में आ गए। हादसे में सिपाही की मौत हो गई। स्टेशन अधीक्षक इरफान सिद्दीकी की सूचना पर जीआरपी प्रभारी सुनील गौड़ पहुंचे। जीआरपी सीमा से बाहर होने पर विंध्याचल पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने सूचना परिजनों को दी। थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि विंध्याचल ड्यूटी पर आ रहे सिपाही की पैर फिसलने से ट्रेन से गिरकर मौत हो गई।
रेलवे स्टेशन मिर्जापुर के प्लेटफाॅर्म नंबर दो पर सोमवार की भोर में डाउन लाइन पर सियालदह सुपरफास्ट एक्सप्रेस के आगे एक 38 वर्षीय युवक कूद गया। उसकी मौत हो गई। जीआरपी शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त में जुटी है। इसके अलावा डगमगपुर के पास तीसरी घटना हुई।
बिहार के पूर्वी चंपारण के फेनारा विशुनपुर बसंत निवासी प्रेम कुमार साहनी (40) रविवार की देर रात दो बजे डगमगपुर के पास ट्रेन से गिरने से चपेट में आने से कट गया। उसकी मौत हो गई। वह अपने भाई के साथ बंगलूरू से दानापुर घर जा रहा था। जीआरपी प्रभारी राम दवर ने बताया कि रेलवे स्टेशन मिर्जापुर पर मानसिक रूप से अस्वस्थ युवक की ट्रेन के आगे कूदने और डगमगपुर के पास ट्रेन से गिरकर यात्री की कटकर मौत हो गई।
एक टिप्पणी भेजें