चुनार कोतवाली क्षेत्र के कूबा खुर्द गांव निवासी 43 वर्षीय बुल्लू पुत्र नेता और पिपराही गांव निवासी 35 वर्षीय मुबारक पुत्र समसुददीन दोनों एक ही बाइक पर सवार होकर किसी काम से जा रहे थे। देर रात जैसे ही नूरी नगर के पास पहुंचे। तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार वाहन ने बाइक में टक्कर मार दिया। वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार दोनों युवक गंभीर रुप से जख्मी हो गए। मार्ग से गुजर रहे राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया। यहां डाक्टरों ने बुल्लू की हालत गंभीर देख वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया।
वाराणसी ले जाते समय बीच रास्ते में ही बुल्लू ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है जबकि मुबारक का इलाज ट्रामा सेंटर में चल रहा है। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। चुनार कोतवाल रवींद्र भूषण मौर्य ने बताया कि वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार एक युवक की मौत हुई है जबकि दूसरा जख्मी है। वाराणसी ट्रामा सेंटर में उपचार चल रहा है। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।
एक टिप्पणी भेजें