पर्चा और दवा के लिए लगाने पड़ रहे दो अस्पतालों के चक्कर

मिर्जापुर। सिविल लाइन में नवनिर्मित नेत्र चिकित्सालय में शुक्रवार को अव्यवस्था के बीच चेत्र विभाग की ओपीडी शुरु कर दी गई। अस्पताल का काम अभी पूरा नहीं हो पाया है और कार्यदायी संस्था ने हैंडओवर किया है। जगह-जगह गंदगी फैली है और पानी तक की व्यवस्था नहीं। वहीं, पर्चा कटाने और दवा लेने के लिए मरीजों दो अस्पतालों का चक्कर लगाना पड़ रहा है

0/Post a Comment/Comments

Stay Conneted

Stay Here